कौशांबी :दबंग पड़ोसियों की पिटाई से घायल पत्रकार सऊद अंसारी की शुक्रवार को मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बीते 10 जून को कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में दबंगों ने पुराने मामले में गवाही से रोकने के लिए जमकर पिटाई की थी. यही नहीं सऊद के सिर पर धारदार हथियार से भी वार किया गया था. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सऊद को इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां से उसकी हालत गंभीर होने से पर उसे एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था. जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गयी.
जमीन के विवाद में पत्रकार पर राॅड व धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत - घायल पत्रकार सऊद अंसारी
कौशांबी में बीते 10 जून को जमीन के विवाद में दबंगों ने एक पत्रकार की पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल पत्रकार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
गवाही से रोकने के लिए मारने का आरोप :सऊद पिछले कई वर्षों से अलग-अलग क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के लिए प्रयागराज में काम करते थे. सऊद का घर कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के अलरावल कला इलाके में है, जहां पर गांव के दबंग लोगों से उनका जमीन विवाद चल रहा था. विपक्षियों से जुड़े एक मुकदमें में 3 जुलाई को गवाही होनी थी. परिजनों का आरोप है कि उसी केस की गवाही से रोकने के लिए दबंगों ने सऊद पर हमला बोल दिया. आधा दर्जन हमलवारों ने रॉड और धारदार हथियार से हमला करके सऊद को मरणासन्न कर दिया, वहीं उनके भाई को भी चोट लगी थी.अचानक से किये गए जानलेवा हमले में सऊद बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिन्हें इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर चार दिनों तक इलाज किया गया. तबियत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने सऊद को एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान दूसरे दिन ही सऊद की मौत हो गई.
मीडिया कर्मियों में शोक की लहर :युवा टीवी पत्रकार सऊद की शुक्रवार को मौत की खबर मिलते ही मीडिया कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. मीडिया कर्मियों ने सऊद के हत्यारों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए कौशांबी पुलिस से मांग की है, हालांकि पुलिस सऊद पर हमला करने वाले 6 लोगों में से 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने सऊद के भाई अली रजा की तहरीर पर मो. मुस्तफा, मुर्तजा, बैश, कुरैश, सलमा बानो, हुस्ना बानो के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस ने पहले सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 506, 307,392 के तहत केस दर्ज किया था.अब पुलिस इसी केस में हत्या की धारा बढ़ाकर आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस ने इस केस में नामजद 6 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पिपरी पुलिस ने नामजद आरोपियों में से वैश, कुरैश और सलमा बानो व हुस्ना बानो को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है अब पुलिस नामजद आरोपियों में से मुस्तफा और मुर्तजा की तलाश कर रही है.