कौशांबी: जिले में कोविड-19 की जांच करने गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम से दबंगों ने अभद्रता की. डॉक्टरों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस पूरे मामले में एक नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
घटना करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव की है, जहां मंझनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. अरुण केसरवानी व डॉ. अलीमा खातून बुधवार को अपनी टीम के साथ कोरोना की जांच करने गए थे. यहां एंटीजन किट की जांच में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. डॉक्टरों की टीम संक्रमित मिले मरीजों के परिजनों की जांच करने दोबारा गांव पहुंची थी.
डॉ. अरुण ने बताया कि गांव पहुंचते ही एक दबंग ने करीब दस साथियों के साथ मिलकर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. महिला चिकित्सकों तक से अभद्रता की. माहौल बिगड़ता देख डॉक्टरों की टीम जान बचाकर वहां से भाग निकली. डॉ. अरुण ने मामले की जानकारी सदर एसडीएम राजेश चंद्रा और करारी पुलिस को दे दी.