उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: कोरोना की जांच करने गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम के साथ अभद्रता

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कोरोना वायरस की जांच करने एक गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. मामले में नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

indecency with doctors team in kaushambi
कौशांबी में डॉक्टरों की टीम के साथ अभद्रता.

By

Published : Sep 11, 2020, 12:21 PM IST

कौशांबी: जिले में कोविड-19 की जांच करने गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम से दबंगों ने अभद्रता की. डॉक्टरों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस पूरे मामले में एक नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डॉक्टरों की टीम के साथ अभद्रता.

घटना करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव की है, जहां मंझनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. अरुण केसरवानी व डॉ. अलीमा खातून बुधवार को अपनी टीम के साथ कोरोना की जांच करने गए थे. यहां एंटीजन किट की जांच में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. डॉक्टरों की टीम संक्रमित मिले मरीजों के परिजनों की जांच करने दोबारा गांव पहुंची थी.

डॉ. अरुण ने बताया कि गांव पहुंचते ही एक दबंग ने करीब दस साथियों के साथ मिलकर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. महिला चिकित्सकों तक से अभद्रता की. माहौल बिगड़ता देख डॉक्टरों की टीम जान बचाकर वहां से भाग निकली. डॉ. अरुण ने मामले की जानकारी सदर एसडीएम राजेश चंद्रा और करारी पुलिस को दे दी.

खबर मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अफसरों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने कोविड जांच करने का प्रयास किया, लेकिन इसके लिए सिर्फ सात लोग ही राजी हुए. बाकी का कहना था कि जांच फर्जी तरीके से की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कौशांबी: सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

संक्रमितों के परिजनों और संपर्क वालों की भी जांच नहीं हो पाई है. घटना को लेकर जिले भर के कोरोना वॉरियर्स में आक्रोश है. उनका कहना है कि लोग सहयोग नहीं करेंगे तो फिर संक्रमण से जंग जीतना मुश्किल हो जाएगा. उधर, करारी पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने का भी प्रयास किया, पर कामयाबी नहीं मिल सकी.

डॉक्टर की तहरीर पर एक नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा.
-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details