कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में एक ऐसा नमो मंदिर है, जहां प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति की स्थापित है. यहां मंदिर के पुजारी रोज महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनाने की प्रार्थना करते हैं. पुजारी का मानना है कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति रूप में स्थापना कर भगवान शिव की उपासना व प्रार्थना करने से सूबे में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने इस मूर्ति की स्थापना साल 2014 में तब की थी, जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी. इसके बाद से वो लगातार मंदिर में ही प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति की स्थापना कर जाप करते हैं.
दरअसल, यह मंदिर कौशांबी की चायल विधानसभा के ग्राम भगवानपुर में स्थित है. चायल विधानसभा में पड़ने वाले भगवानपुर गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है. इस शिव मंदिर के पुजारी ब्रजेन्द्र नारायण मिश्र उर्फ भगवानपुरी ने 21 जनवरी, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति स्थापित की थी. इस मूर्ति की स्थापना के पीछे उनका मकसद था कि नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बने. उन्होंने मूर्ति की स्थापना के बाद लगातार महामृत्युंजय का जाप किया था. जिसके बाद 2014 में देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.
इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: कांग्रेस ने अखिलेश और शिवपाल को दिया वॉकओवर, निभाई परंपरा