कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में प्रचार करने प्रयागराज के एमएलसी सिराथू पहुंचे. वह डोर टू डोर प्रचार कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने एमएलसी को गांव में नहीं घुसने दिया. ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रयागराज के एमएलसी बिना गांव में प्रचार किए ही लौट गए. इस दौरान ग्रामीणों ने केशव प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता लगातार सिराथू विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार कर उनके लिए वोट मांग रहे हैं. डोर टू डोर प्रचार करने के लिए प्रयागराज के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी रविवार को कौशाम्बी पहुंचे. वहां वह गांव-गांव जाकर डिप्टी सीएम के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान वह जैसे ही सिराथू विधानसभा क्षेत्र के अफजलपुर वारी का मजरा लोहटी गांव में प्रचार के लिए घुसने लगे तभी गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने एमएलसी सुरेंद्र चौधरी और उनके साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को गांव के अंदर जाने नहीं दिया. ग्रामीणों के विरोध के कारण एमएलसी सुरेंद्र चौधरी व भाजपा कार्यकर्ताओं को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।. जिस समय ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध कर रहे थे तभी वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरे मामले का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.