कौशांबी:जिले की पुलिस ने एक प्रापर्टी डीलर पर 60 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने प्रयागराज के एक डॉक्टर के 60 लाख रुपये हड़प लिये हैं. डॉक्टर का आरोप है कि उन्होंने प्रापर्टी डीलर को व्यापार में सहयोग करने के लिए दिए थे और अब रकम वापस मांगने पर धमकी दे रहा है. डॉक्टर ने इस पूरे मामले की शिकायत एडीजी प्रयागराज से की थी. एडीजी के निर्देश पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार बताया जा रहा है.
प्रापर्टी डीलर पर 60 लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज. व्यापार के लिए दिए थे पैसे- प्रयागराज के सिविल लाइंस निवासी डॉक्टर अरूप बनर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ हैं.
- डॉक्टर बनर्जी का आरोप है कि कोखराज के मूरतगंज निवासी प्रॉपर्टी डीलर वसीम अहमद से उनके अच्छे संबंध थे.
- वसीम ने उनसे व्यापार में सहयोग के लिए वर्ष 2016 में 60 लाख रुपये लिए थे.
- रुपये डॉक्टर ने अपने अकाउंट से वसीम के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे.
दोबारा पैसे मांगने पर दी धमकी
- काफी समय बीत जाने के बाद डॉक्टर ने जब रुपये वापस मांगे तो वसीम अहमद पहले बताया कि कुछ समय बाद वह रकम वापस कर देगा.
- डॉक्टर ने दोबारा रुपये मांगे तो प्रॉपर्टी डीलर धमकी देने लगा.
- धमकी मिलने के बाद डॉक्टर ने मामले की शिकायत एडीजी प्रयागराज से की.
- एडीजी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
- एडीजी के निर्देश पर वसीम अहमद के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में धोखाधड़ी करने व धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
मूरतगंज के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर वसीम अहमद ने प्रयागराज के डॉक्टर के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर 60 लाख रुपये का फ्रॉड किया है. वसीम अहमद पैसे देने से इंकार कर रहा है, जिस पर डॉक्टर की तहरीर के आधार पर वसीम अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
-सच्चिदानंद पाठक, क्षेत्राधिकारी