कौशांबी: जिला प्रशासन को मंगलवार को बालू घाट पर नदी की बीच धारा से बालू निकासी की सूचना मिली थी. जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा कर अवैध बालू खनन करते पाए जाने पर एक पोकलैंड मशीन को सीज कर दिया है. इसके साथ ही पट्टा धारक पर नियम का उल्लंघन करने पर 6 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है.
Kaushambi News: पोकलैंड मशीन लगाकर कर रहे थे बालू खनन, प्रशासन ने सीज करते हुए लगाया 6 लाख का जुर्माना - डीएम सुजीत कुमार
कौशांबी में उमरावल घाट पर अवैध बालू खनन करते पाए जाने पर जिला प्रशासन ने एक पोकलैंड मशीन को सीज (kaushambi Pokeland Machine Seized) कर दिया है. इसके साथ ही आरोपी पर 6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
![Kaushambi News: पोकलैंड मशीन लगाकर कर रहे थे बालू खनन, प्रशासन ने सीज करते हुए लगाया 6 लाख का जुर्माना खनन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय ने बताया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17989137-thumbnail-4x3-com.jpg)
महेवाघाट थाना क्षेत्र के उमरावल घाट पर डीएम सुजीत कुमार को सूचना मिली कि पट्टा धारक पोकलैंड मशीन से नदी की बीचधारा से बालू की निकासी कर रहे हैं. डीएम ने एक टीम का गठन किया. इस टीम में एसडीएम मंझनपुर प्रखर उत्तम, सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण और खनन अधिकारी अजीत पांडेय को शामिल किया. इसके बाद तीनों अधिकारी सूचना मिलने पर उमरावल घाट जा पहुंचे. जहां एक पोकलैंड मशीन नदी की धारा के बीच से बालू की निकासी कर रही थी. यहां अवैध तरीके से बालू निकासी पाए जाने पर अधिकारियों ने पोकलैंड मशीन को मौके पर ही सीज करने की कार्रवाई की. इसके साथ ही घाट पर ही एक ओवरलोड ट्रक को भी पकड़ॉकर सीज कर दिया गया. अधिकारियों ने गाडियों को सीजकर पट्टा धारक को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही पट्टा धारक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से पट्टा धारकों में हड़कंप मचा गया.
खनन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि महेवा घाट थाना क्षेत्र के उमराव घाट में नदी के धारा से बालू निकासी करते पाए जाने पर पोकलैंड मशीन और एक ट्रक को सीज करने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पट्टा धारक पर जुर्माना भी लगाया गया है.