कौशांबी : जिले में एसपी आवास में महिला फालोवर से दुर्व्यवहार मामले की जांच मे गुरुवार को आईजी प्रयागराज चन्द्र प्रकाश सिराथू के सायरा गेस्ट हाउस पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, जांच दल के अन्य सदस्य एसपी चित्रकूट व सीडीओ प्रतापगढ़ भी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां जांच कमेटी ने कई लोगों का बयान दर्ज किया. जांच टीम इसके पहले ओसा के कांशीराम गेस्ट हाउस मंझनपुर मे पीड़ित महिला फालोवर से कई घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. चौंकाने वाली बात यह है कि हाई प्रोफाइल मामले मे एसपी पर आरोप लगाने वाली महिला पुलिस लाइन में अपने आरोप को झूठा बताकर माफी की गुजारिश कर चुकी है.
कौशाम्बी जिले के एसपी पर उनके आवास में काम करने वाली महिला फालोवर ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. महिला फालोवर ने रविवार (18 जून) की रात सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर अफसर पर नशे मे छेड़खानी सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. वीडियो वायरल होते ही प्रदेश ब्यूरोक्रेसी मे हड़कंप मच गया. जिला पुलिस महकमे ने रातों रात महिला को खोजकर उसे अपनी सुरक्षा में ले लिया गया. सोमवार कि सुबह बेहद नाटकीय अंदाज मे एडिशनल एसपी के सामने आरोप लगाने वाली महिला फालोवर ने अपने बयान में 'U' टर्न ले लिया. महिला फालोवर ने एसपी पर लगे आरोप को झूठा बताकर खुद के लिए माफी कि गुजारिश मीडिया के सामने की, हालांकि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली. एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने आईजी प्रयागराज चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर एसपी चित्रकूट व सीडीओ प्रतापगढ़ को जांच टीम का सदस्य बनाया.
kaushambi News : एसपी पर लगे आरोप, जांच कमेटी ने पुरुष फालोवर सहित वाहन चालक के दर्ज किये बयान!
जिले में एसपी आवास में महिला फालोवर से दुर्व्यवहार मामले की जांच शुरू हो गई है. पुलिस सूत्र के मुताबिक, जांच कमेटी ने पुरुष फालोवर सहित वाहन चालक व अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किये हैं.
सूत्रों के मुताबिक, हाई पावर कमेटी ने मंगलवार से जांच शुरू करते हुए सबसे पहले महिला फालोवर (आरोप लगाने वाली) से पूरे दिन पूछताछ कर घटना क्रम को बारीकी से समझा. जिसके बाद गुरुवार को आईजी प्रयागराज चंद्र प्रकाश कमेटी के सदस्यों के साथ सायरा स्थित मां शीतला गेस्ट हाउस पहुंचे. जांच कमेटी के गेस्ट हाउस आने के बाद से एसपी दफ्तर से लेकर आवास तक का माहौल बदल गया है. पुलिस सूत्र के मुताबिक, जांच कमेटी ने एसपी आवास में तैनात पुरुष फालोवर सहित वाहन चालक व अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किये हैं. इसके अलावा महिला फालोवर की तैनाती व नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज़ तलब किए गए हैं. इस कार्यवाही के बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट एडीजी प्रयागराज को सौंपेगी.
यह भी पढ़ें : भगाकर ले जाने में असफल रहने पर युवक ने किशोरी को छत से फेंका, हालत गंभीर