उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में शराब नहीं पीने पर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, कमरे में मिली लाश - पति ने की पत्नी की हत्या

पति ने शराब न पीने पर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

कौशांबी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
कौशांबी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

By

Published : Jun 17, 2023, 6:55 PM IST

कौशांबी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

कौशांबी : जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि पति अपनी पत्नी को शराब पिला रहा था. पत्नी ने शराब पीने से इंकार कर दिया. इससे नाराज पति ने महिला को फंदे पर लटका कर उसकी हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

सीओ मंझनपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव की है. बालक मऊ गांव के रहने वाले छंगूलाल ने करारी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी देवी की शादी 9 साल पहले अगियौना गांव के रहने वाले अर्जुन के साथ हुई थी. शादी के कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पूर्व से अर्जुन उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगा था.

लक्ष्मी देवी के बड़े बेटे सूरज का तहरीर में जिक्र करते हुए बताया कि सूरज ने बताया है कि उसकी मां को उसके पिता 3 दिन से जबरन शराब पिला रहे थे. शराब नहीं पीने पर उसके पिता उसकी मां के साथ मारपीट करते थे. शुक्रवार की रात को भी उसके पिता मां को जबरन शराब पिला रहे थे. इस दौरान मां ने शराब पीने से इंकार कर दिया. इस पर आरोपी ने उसकी मां के साथ मारपीट की. इसके बाद फंदे पर लटका कर उसकी हत्या कर दी. इससे उसकी मां की मौत हो गई. शनिवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर आरोपी पति पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. सीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :जमीन के विवाद में पत्रकार पर राॅड व धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details