उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, शिनाख्त मिटाने को जलाया था शव

जिले में 22 जनवरी को हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया.

पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या के बाद शिनाख्त मिटाने को जलाया था शव
पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या के बाद शिनाख्त मिटाने को जलाया था शव

By

Published : Feb 24, 2021, 9:23 PM IST

कौशाम्बी : जिले में 22 जनवरी को हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी. हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी ने पति की हरकतों से तंग आकर मायके वालों से उसकी पिटाई करवाई थी. इससे उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

बता दें कि 22 जनवरी को कोखराज थाना क्षेत्र के लोहरा पुलिया के पास एक युवती का अधजला शव मिला था. अधजला शव देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त करवाने में जुट गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त भरवारी निवासी सितारा बेगम के रूप में की जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें :कौशांबी: पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, एक तस्कर गिरफ्तार


पति ने अपनी पिटाई के बाद बनाया था हत्या का प्लान

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति की हरकतें सही नहीं थीं. इन्हीं हरकतों के चलते आरोपी की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महिला ने अपने पति की हरकतों से परेशान होकर मायके वालों से उसकी पिटाई करा दी थी. इससे नाराज पति ने महिला की हत्या का प्लान बनाया.

मायके से ससुराल ले जाते समय रास्ते में की थी हत्या

पिटाई से नाराज पति ने पत्नी की हत्या का प्लान बनाया था. लेकिन पत्नी के मायके में होने की वजह से वह अपने मनसूबे पूरे नहीं कर पा रहा था. इसके बाद उसने सुलह समझौता कर पत्नी को घर ले जाने की बात कही. घर ले जाते समय रास्ते में लोहरा पुल के पास पत्नी की हत्या कर शव को फेंककर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें :नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा मोटेरा, उद्घाटन समारोह में शाह ने किया एलान

शिनाख्त मिटाने के लिए जलाया था शव

पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने पत्नी के शव की शिनाख्त न हो सके, इसके लिए उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इससे शव आधा जल गया था. यही कारण था कि पुलिस को शव की शिनाख्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव की शिनाख्त मिटाने के लिए उसे जला दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details