कौशांबी: उत्तर प्रदेश में ह्यमन ट्रैफिकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक लाख रुपए में युवती खरीदकर गाजीपुर से राजस्थान लेकर जा रहे मानव तस्करों के चंगुल से कौशांबी के एक ढाबे से युवती भाग निकली. युवती भागकर सीधे पुलिस के पास पहुंची और वहां पूरी घटना बताई. इस पर तत्काल पुलिस एक्शन में आई और ढाबे के पास से पांच मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे के पास की है. जहां पर मंगलवार की रात ढाबे पर गाड़ी से पांच लोग और एक युवती आए. सभी खाना खाने के लिए रुके थे. तभी साथ में आई उनकी उन लोगों को चकमा देकर भाग निकली. युवती भाग कर कोखराज थाने पहुंची और उसने मानव तस्करों के चंगुल में फंसे होने की जानकारी दी. इस पर कोखराज पुलिस एक्शन में आ गई.
मानव तस्कर ने बताई पूरी घटनाःपुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों की तलाश शुरू की तो एक दूसरे ढाबे के 200 मीटर दूर नेशनल हाईवे पर पांचों आरोपी मिल गए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी सुरेश तिवारी ने बताया कि वह लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. वहीं पर एक बंगाली एजेंट है जो गाजीपुर की रहने वाली रेणुका और दीपिका के संपर्क में है.
लड़कियों की खरीद-फरोख्त में महिला एजेंटःउसी से बात की गई थी तो उसने कहा था कि गाजीपुर जाओ लड़की का इंतजाम कर देंगे. इसी पर सुरेश अपने चार अन्य साथियों के साथ गाजीपुर पहुंचकर महिला एजेंट को 61500 और 20 हजार शॉपिंग के लिए देकर लड़की खरीदी थी. उसको ये लोग राजस्थान ले जा रहे थे, तभी खाना खाने के लिए यह लोग ढाबे पर रुके. मौका देखकर लड़की ने होशियारी दिखाते हुए भाग कर थाने पहुंची थी. इसके बाद उसकी जान बच पाई.