उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में बारिश के कारण मकान का छज्जा गिरा, महिला की मौत

कौशांबी जिले में मंगलवार शाम से हो रही बारिश के चलते एक घर का छज्जा ढह गया. इस कारण मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई.

Etv Bharat
कौशाम्बिक में मकान ढहा

By

Published : Sep 14, 2022, 1:24 PM IST

कौशांबीःजिले में बुधवार को मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला के शव को मलबे से बाहर निकाला गया और सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राजस्व विभाग की टीम भी मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, घटना कौशांबी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है. यहां नगर पंचायत पश्चिम शरीरा के रहने वाले मुस्तकीम की दिमागी हालात सही नहीं है. मुस्तकीम की पत्नी राबिया बेगम सिलाई-कढ़ाई करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी. मंगलवार शाम से जिले भर में मूसलाधार बारिश हो रही थी. राबिया बेगम के मकान का छज्जा बुधवार सुबह ढह गया. राबिया बेगम मलबे में दब गईं. ग्रामीण उनकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और राबिया को मलबे से बाहर निकाला. लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंःपलक झपकते ही मौत के मुंह में समा गई बच्ची, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पश्चिम शरीरा पुलिस और मंझनपुर तहसील के राजस्व कर्मियों को दी. एसडीएम मंझनपुर प्रखर उत्तम के मुताबिक, पश्चिम शरीरा में मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. इस मामले की जांच के लिए मौके पर राजस्व टीम को भेजा गया है. टीम से रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसुलतानपुर और उन्नाव में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details