कौशांबी:जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत लोगों ने महिला और नाबालिग बच्ची से छेड़खानी की. इतना ही नहीं बदमाशों ने पीड़िता को बचाने आए पति पर गर्म तेल डाल दिया, जिसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं, पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र (Kokhraj Police Station Area) के अंतर्गत एक कस्बे में मेला चल रहा था. गुरुवार रात मेले में पीड़ित चाय समोसा की दुकान लगाए हुए था. उसके सहयोग के लिए पत्नी और उसकी नाबालिग बेटी भी थी. आरोप है कि लगभग 2 बजे नशे में धुत श्रीचन्द और उसके साथी आए और पत्नी से छेड़खानी करने लगे. जब पत्नी ने विरोध किया तो उन लोगों ने नाबालिग बच्ची से भी छेडखानी शुरू कर दी. पीड़ित ने उन लोगों को धक्कामर कर दुकान से बाहर किया तो, बदमाश आग बबूला हो गए और दुकान पर रखा गर्म तेल महिला के पति पर डाल दिया. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को पकड़ कर चौकी लाई. हालांकि कुछ देर बाद दोनों पक्षों को छोड़ दिया.