कौशांबी:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. कौशांबी में गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने सपा और बसपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सपा के 'स' का मतलब संपत्ति और 'पा' का मतलब परिवारवाद है. साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश में पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता बताया.
कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. सौराई खुर्द में गृहमंत्री अमित शाह ने केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. जनसभा स्थल पर लोगों की भीड़ देखकर अमित शाह काफी खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोरोना का टीका आया था तब वह दूसरों को तो भड़का रहे थे, लेकिन खुद रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवा कर चले गए.