उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: ड्यूटी जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की मौत - uttar pradesh news

कौशांबी में एक होमगार्ड की ड्यूटी जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होमगार्ड की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.

home guard died in kaushambi
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है

By

Published : Jun 3, 2020, 3:31 AM IST

कौशांबी:जिले में एक होमगार्ड ड्यूटी पर जाते समय रास्ते मे बेहोश हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. होमगार्ड की मौत की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मंझनपुर थाना क्षेत्र के बसेरा गांव के रहने वाले रुद्र पाल सिंह यातायात पुलिस में होमगार्ड के पद कर्यरत थे. होमगार्ड रुद्र पाल सिंह जिला मुख्यालय मंझनपुर के चौराहे पर ड्यूटी के लिए साइकिल से निकले थे, लेकिन रास्ते में वो मंझनपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के पास बेहोश अवस्था मे पड़े मिले. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले कर गए, जहां डॉक्टर ने रुद्र पाल को मृत घोषित कर दिया.

मंझनपुर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. वही पुलिस के आलाधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details