कौशांबी (उत्तर प्रदेश): दिल्ली हिट एंड रन (delhi hit and run) मामले की तरह ही उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक तेज रफ्तार कार ने एक छात्रा को टक्कर मार दी और उसे 200 मीटर से अधिक दूर तक घसीट ले गई. इस घटना में छात्रा के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई हैं. पुलिस के अनुसार, जख्मी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
देवखरपुर गांव की रहने वाली रेनू देवी ने पुलिस को मंझनपुर थाने (Manjhanpur police station) में तहरीर दी है. रेनू देवी की बेटी कौशल्या देवी मंझनपुर के एक निजी कंप्यूटर सेंटर में पढती है. शिकायत के अनुसार , एक जनवरी 2023 यानी रविवार को कौशल्या अपनी साइकिल से क्लास करने जा रही थी. बाजापुर गांव के पास पीछे से आए कार ने बेटी की साइकिल में टक्कर मार दी. आरोप है कि कार सवार तुसलीपुर निवासी राम नरेश चला रहा था. उसने टक्कर के बाद भी कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार से भागने का प्रयास किया. इस दौरान जिससे कौशल्या कार में फंसकर करीब 200 मीटर घिसटती चली गई. घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई. तब तक कौशल्या बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी. घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर और उसमें बैठे लोग फरार हो गए.