उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में छात्रा को टक्कर मार 200 मीटर तक घसीट ले गई कार - car hit bicycle in Kosambi

कौशांबी जनपद में रविवार को कोचिंग गई एक छात्रा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और 200 मीटर दूर तक घसीटती ले गई. इस हादसे में छात्रा के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई हैं.

हालत गंभीरहालत गंभीर
हालत गंभीर

By

Published : Jan 4, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 6:16 PM IST

कौशांबी (उत्तर प्रदेश): दिल्ली हिट एंड रन (delhi hit and run) मामले की तरह ही उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक तेज रफ्तार कार ने एक छात्रा को टक्कर मार दी और उसे 200 मीटर से अधिक दूर तक घसीट ले गई. इस घटना में छात्रा के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई हैं. पुलिस के अनुसार, जख्मी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कौशांबी में तेज रफ्तार कार ने एक छात्रा को 200 मीटर दूर तक घसीटती गई

देवखरपुर गांव की रहने वाली रेनू देवी ने पुलिस को मंझनपुर थाने (Manjhanpur police station) में तहरीर दी है. रेनू देवी की बेटी कौशल्या देवी मंझनपुर के एक निजी कंप्यूटर सेंटर में पढती है. शिकायत के अनुसार , एक जनवरी 2023 यानी रविवार को कौशल्या अपनी साइकिल से क्लास करने जा रही थी. बाजापुर गांव के पास पीछे से आए कार ने बेटी की साइकिल में टक्कर मार दी. आरोप है कि कार सवार तुसलीपुर निवासी राम नरेश चला रहा था. उसने टक्कर के बाद भी कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार से भागने का प्रयास किया. इस दौरान जिससे कौशल्या कार में फंसकर करीब 200 मीटर घिसटती चली गई. घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई. तब तक कौशल्या बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी. घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर और उसमें बैठे लोग फरार हो गए.

रेनू देवी का आरोप है कि कार ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. घटना के बाद आस पास रहे लोगो ने कौशल्या को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों का कहना है कि उसके एक हाथ और एक पैर की हड्डी टूट गई है. लड़की के चेहरे, छाती और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल घायल छात्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता की मां ने बताया कि अगर का कार सवार लोगों ने उनकी बेटी को टक्कर मार दिया था तो उन्हें अस्पताल ले जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया.


यह भी पढ़ें-कासगंज में देवी सरस्वती का अपमान, भाषण में देवी सरस्वती के अस्तित्व को बताया काल्पनिक

Last Updated : Jan 4, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details