कौशांबी:जिले में रात के वक्त NH2 पर रोके गए ट्रकों के प्रवासी मजदूर सड़कों पर सोते नजर आए. प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था न होने की वजह से मजदूर सड़कों पर सोने को मजबूर हो गये. थकान की वजह से उन्हें हादसे का डर भी नहीं सता रहा. वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.
कौशांबी में हाइवे के किनारे सोने को मजबूर प्रवासी श्रमिक - कौशांबी में प्रवासी मजदूर
उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के अपने गृह जनपद आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में कौशांबी में प्रवासी मजदूर सड़कों पर सोने को मजबूर हैं. वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.
हाइवे के किनारे सोने को मजबूर श्रमिक
हाइवे के किनारे सोने को मजबूर श्रमिक
महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक ट्रक बलिया और बिहार जा रहा था. ड्राइवर लंबी दूरी के चलते अधिक थकान की वजह से ट्रक को हाइवे के किनारे खड़ा कर दिया. जिले के NH2 पर स्थित सैनी कोतवाली क्षेत्र पर रात में रुकने वाले ट्रक चालकों और प्रवासी मजदूरों के लिए प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं है. प्रवासी मजदूरों ने कहा कि थकान की वजह से वह सड़कों के किनारे ही सो जाते हैं.