उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदनपुर घाट पर मिला महिला का अधजला शव, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - कौशांबी में बदनपुर घाट

कौशांबी में बदनपुर घाट पर महिला का अधजला शव (Half burnt dead body of unknown woman) मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस महिला की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

जुटी पुलिस
जुटी पुलिस

By

Published : Jan 7, 2023, 10:30 PM IST

कौशांबीःजनपद केसंदीपन घाट थाना (Sandipan Ghat Police Station) क्षेत्र में शनिवार को एक अधजली महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह घाट की तरफ गए लोगों ने शव देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह (ASP Samar Bahadur Singh) ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर घाट पर शनिवार सुबह 10 बजे स्थानीय लोगों ने एक बोरे में लगभग 30 वर्षीय महिला का अधजला शव देखा गया था. महिला का शव मिलने की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली तो स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की. लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी.

एसपी ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार महिला की कहीं दूसरी जगह पर हत्या करने के बाद आरोपी शव को जलाकर बोरे में भरकर यहां ठिकाने लगाना चाहता था. लेकिन किसी के आ जाने पर आरोपी शव छोड़कर भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए मार्ग पर पड़ने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी वारदात वाली जगह का बारीकी से निरीक्षण किया है. फोरेंसिक टीम और उच्याधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें- छात्रा ने सहेली का अश्लील वीडियो किया वायरल, कॉलेज से नाम कटा तो प्रबंधक पर दर्ज करा दिया छेड़खानी का मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details