उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी से पीड़ित युवती को गुजरात पुलिस लेकर हुई रवाना - गुजराती युवती बरामद

यूपी के कौशांबी जिले में गुजरात की एक युवती की शिकायत पर गुजरात पुलिस उसे लेने जनपद पहुंची. युवती की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं.

पीड़ित युवती को गुजरात पुलिस लेकर हुई रवाना
पीड़ित युवती को गुजरात पुलिस लेकर हुई रवाना

By

Published : Sep 17, 2020, 6:52 PM IST

कौशाम्बी: जिले के एक युवक ने गुजरात की एक युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी. इतना ही नहीं उसने उसका धर्म परिवर्तन भी करा दिया. लॉकडाउन के दौरान वह युवती के साथ घर लौट आया. इस बीच युवती ने अपने मायके फोन कर पति और ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. युवती ने गुजरात के तमाम अधिकारियों के साथ हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को भी ट्वीट कर दिया. युवती के मायके वाले गुजरात पुलिस के साथ कौशाम्बी आए और युवती को लेकर चले गए. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में गुजरात में एफआईआर दर्ज हुई है.

जानकारी देते एसपी

जिले के कड़ा थाना का रहने वाला समदानी खान करीब सात साल पहले रोजगार के लिए गुजरात गया था. वह नौसारी में एक होटल में काम करता था. होटल के पास रहने वाली एक युवती से उसकी नजदीकियां बढ़ीं तो करीब ढाई साल पहले दोनों ने सूरत जाकर कोर्ट मैरिज कर ली.

युवती का आरोप है कि समदानी ने शादी करने के बाद उसका नाम और धर्म बदलवा दिया. कुछ दिनों तक वह युवती को लेकर गुजरात में ही इधर-उधर रहते हुए होटलों में नौकरी करता रहा. लॉकडाउन में होटल बंद हुआ तो वह युवती को लेकर अपने घर कड़ा चला आया. घर आने के बाद समदानी का रवैया बदल गया. वह परिजनों के साथ मिलकर बात-बात पर उसके साथ गाली-गलौज करता था. विरोध करने पर कमरे में बंद कर पिटाई भी करता था. इतना ही नहीं वह गर्म चिमटे से भी उसके बदन पर दागता था.

जानकारी के मुताबिक युवती सात माह की गर्भवती है. इसकी जानकारी होने के बाद भी पति और ससुरालवालों को उस पर तरस नहीं आ रहा था. युवती ने मौका देखकर किसी तरह मायके फोन किया और आपबीती बताई. हिंदू युवा वाहिनी और गुजरात के कुछ अधिकारियों को भी ट्वीट किया. इतना ही नहीं उसने गुजरात के डीजीपी और गृहमंत्री को भी ट्वीट कर जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने नौसारी में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक 16 सितम्बर को गुजरात के नौसारी थाने से दारोगा एमपी पटेल के साथ उसके मायके वाले आए और युवती को साथ ले गए. मामले में कड़ा कोतवाली में किसी तरह का कोई केस नहीं दर्ज कराया गया है. कौशाम्बी जिले की पुलिस ने गुजरात से आई पुलिस की मदद कर युवती को उनके साथ सकुशल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details