उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने किया फोन, बोला- बुलेट देते हो तो बारात लाऊं, नहीं तो दूसरा देख लो

कौशांबी में दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर युवक ने शादी से इंकार करते हुआ बारात लाने से मना कर दिया. लड़की वालों ने पुलिस में शिकायत की है लेकिन, पुलिस का कहना है कि अभी उनके पास ऐसी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 8:20 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में फ्री की बुलेट की चाहत ने शादी में अड़ंगा डाल दिया. हुआ यूं कि सरायअकिल थाना क्षेत्र के चंदनापुर में प्रयागराज से बारात आनी थी. घर पर सारी तैयारियां चल रही थीं. लेकिन, बारात आने के चंद घंटे पहले ही युवक ने अपनी होने वाली दुल्हन के पास फोन किया और कहा कि दहेज में बुलेट की मांग पूरी होगी तभी बारात आएगी. नहीं तो दूसरा दूल्हा देख लो. मामले में खास बात यह है कि शादी तय होते समय युवक ने बिना दहेज के शादी करने की बात कही थी. लड़की पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है.

कौशांबी जिले सरायअकिल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी एक साल पहले प्रयागराज के युवक से तय हुई थी. मंगलवार को बारात आनी थी. सुबह से ही लड़की के पिता रिश्तेदारों के साथ शादी की तैयारी करने में जुटे थे. शाम से घर में रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो गया. इसी बीच अचानक शाम को युवती के मोबाइल पर युवक का फोन आया और उसने पूछा कि दहेज में मिलने वाली बुलेट आई है या नहीं.

इस पर युवती ने कहा कि रिश्ता तय होने से पहले बिना दहेज के शादी करने की बात हुई थी. इसलिए बुलेट देने का कोई सवाल ही नहीं है. इतना सुनते ही युवक ने फोन पर दो टूक कहा कि बिना बुलेट के वह बरात लेकर नहीं आएगा, किसी और को दूल्हा चुनकर शादी कर लो. युवक की यह बात सुनकर युवती और उसके परिवार वाले सन्न रह गए. घर में शादी की सारी तैयारी धरी रह गईं. पीड़ित पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. वहीं सरायअकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने ऐसी किसी जानकारी होने से इंकार किया है. उनका कहना है कि तहरीर मिलेगी तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः राजू बनकर राशिद ने शुरू की प्रेम कहानी, दो बार कराया गर्भपात, फिर धर्मांतरण कराकर किया निकाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details