उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसे में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और उसके भाई की मौत - कौंशाबी सड़क हादसा

कौशांबी में बाइक सवार ग्राम प्रधान और उसके भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही एडीजी प्रयागराज भी घटनास्थल पर पहुंचे.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 21, 2021, 10:38 PM IST

कौशांबी: जिले में तेज रफ्तार वैन की टक्कर से एक नवनिर्वाचित बाइक सवार ग्राम प्रधान और उसके भाई की टक्कर लगने से मौत हो गई. वहीं सड़क हादसे में ग्राम प्रधान के बेटे सहित एक अन्य सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्राम प्रधान अपने छोटे भाई की शादी के लिए सामान खरीद कर अपने घर आ रहा था. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. ग्राम प्रधान और उसके भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी प्रयागराज भी घटनास्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:बेटी की शादी रुकवाने के लिए पिता ने बुलाई पुलिस, ये है पूरा मामला



पुलिस को दी गई सूचना

घटना कौशांबी थाना क्षेत्र के किलनहाई नदी के पास की है. जहां सेहसा गांव के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत चेतराम अपने छोटे भाई हृदय लाल और एक अन्य शख्स कल्लू के साथ अपने भाई की शादी के लिए सामान खरीदने सराय अकिल बाजार गए थे. सभी लोग बाजार से सामान खरीद कर दो बाइकों से घर जा रहे थे. जैसे ही वह किलनहाई नदी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ग्राम प्रधान की बाइक में टक्कर मरते हुए ग्राम प्रधान के भाई की बाइक से जा भिड़ी. दोनों बाइकों में टक्कर लगने से सेहसा गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चेतराम और उनके भाई हृदय लाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौत और दो अन्य की घायल की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. राहगीरों ने हादसे की सूचना कौशांबी थाना की पुलिस को दी.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कौशांबी थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के बेटे बुधराम और एक अन्य सहयोगी कल्लू को घायल अवस्था में इलाज के लिए सराय अकिल सीएससी में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ग्राम प्रधान की मौत से गांव में छाया मातम

सेहसा गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चेतराम और उनके भाई उदय लाल की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.


घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी प्रयागराज

हादसे की खबर मिलते ही जनपद के निरीक्षण के लिए आए प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे. एडीजी प्रयागराज ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर गहनता से छानबीन किए जाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक कौशांबी थाना इलाके में एक वाहन की टक्कर से ग्राम प्रधान एवं उसके सगे भाई की मौत हुई है. हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. आगे पीड़ित परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details