उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: बदमाशों ने की किसान की हत्या - कौशांबी में किसान की हत्या

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कोखराज गांव में कुछ बदमाशों ने नलकूप पर सो रहे किसान के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या कर दी. ग्रामींणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया है.

कौशांबी में हुई किसान की हत्या

By

Published : Jun 19, 2019, 5:51 PM IST

कौशाम्बी: नलकूप पर सो रहे एक किसान की बदमाशों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. सुबह लोगों ने किसान का शव नलकूप के बाहर देखा तो गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

कौशांबी में हुई किसान की हत्या

कैसे हुई घटना

  • घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कोखराज गांव की है.
  • गांव के रहने वाले किसान धुल्लू दिवाकर बीती रात अपने नलकूप पर सो रहे थे.
  • रात में बदमाशों ने किसान धुल्लू दिवाकर के सिर पर वार कर हत्या कर दी.
  • सुबह जब लोग नलकूप की तरफ गए तो धुल्लू दिवाकर का शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

कोखराज थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय किसान धुल्लू दिवाकर का शव मिला है. धुल्लू दिवाकर अपने नलकूप पर सो रहा था. तभी बदमाशों ने उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी. शव को देखने से लग रहा है कि किसी भारी चीज से प्रहार किया गया है. घटना स्थल पर फील्ड यूनिट सहित टीम को भेजकर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details