उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: दबंग ने घर में घुसकर दंपति को मारा चाकू, पत्नी की हालत गंभीर - crime in up

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दबंग ने एक दंपति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक चाकू मारने वाला आरोपी पीड़ितों का रिश्तेदार है. फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दबंग ने पति-पत्नी पर चाकू से किया हमला.

By

Published : Sep 3, 2019, 8:00 AM IST

कौशाम्बी:जिले में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लोग अब घर में भी खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं. जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर एक दबंग ने घर में घुसकर दंपति को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

दबंग ने पति-पत्नी पर चाकू से किया हमला.

चाकू मार दंपति को किया घायल

  • घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव की है.
  • राजू नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ घर में बैठा था.
  • आरोप है कि तभी अचानक शारिब नाम का शख्स घर में घुसकर दोनों पर चाकू से हमला करने लगा.
  • हमले में पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं.
  • आरोपी घटना को अंजाम देकर मारने की घमकी देता हुए भाग गया.
  • पड़ोसियों ने घायल दंपति को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
  • घटना की जानकारी मिलते ही मंझनपुर पुलिस मौके पर पंहुच गई.
  • पीड़ित दंपति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घायल राजू के मुताबिक उसकी पत्नी का जीजा घर में घुसकर चाकू से प्रहार करने लगा. पहले से कोई भी लड़ाई-झगडा नहीं चल रहा है.


दो घायल भर्ती कराए गए हैं. घर वालों के मुताबिक उनको चाकू से मारा गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
-विवेक केसरवानी, इमरजेंसी मेडिकल अफसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details