उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: किशोरी का शव मिर्च के खेत से हुआ बरामद - kaushambi news

यूपी के कौशांबी में किशोरी का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद शव को पोस्चमार्टम के लिए भेज दिया गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.

By

Published : Sep 20, 2020, 3:00 PM IST

कौशांबी: चरवा थाना क्षेत्र में एक मिर्च के खेत में किशोरी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

चरवा थाना क्षेत्र के पंनोई गांव में एक ईंट भट्ठे के पास पुरुषोत्तम कुशवाह का मिर्च का खेत हैं. सुबह जब लोग खेती-किसानी के लिए निकले तो खेत में एक बंद बोरा दिखा. शक होने पर इसकी सूचना चरवा पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसमें से एक किशोरी का शव बरामद हुआ. किशोरी के गले पर नीला निशान है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि उसकी गाला घोंटकर हत्या की गई होगी. शव मिलने की बात पूरे इलाके में फैल गई. इस कारण मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

पुलिस ने भीड़ से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. चरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक किशोरी के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details