उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने प्रेमी को दिया जहर, खुद भी पीया - जांच में जुटी कौशांबी पुलिस

यूपी के कौशांबी में प्रेमिका ने प्रेमी को शादी से इनकार करने पर जहर दे दिया. यही नहीं प्रेमी को जहर देने के बाद प्रेमिका ने स्वयं भी जहर पी लिया. परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

कोखराज थाना कौशांबी
कोखराज थाना कौशांबी

By

Published : Mar 7, 2021, 2:20 AM IST

कौशांबीः प्रेमी के शादी करने से इनकार करने पर प्रेमिका ने स्वयं एवं प्रेमी को जहरीला पदार्थ दे दिया. हालत नाजुक होने पर दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. जहां प्रेमी युगल का इलाज चल रहा है. वहीं प्रेमिका ने अपने मासूम बेटे को भी जहर दिया था. जहां डॉक्टर ने उसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस.

प्रेमिका ने बनाया कोर्ट मैरिज का दबाव
कोखराज थाना क्षेत्र के खोराव गांव के रहने वाले शहबाज का गाजी का पुरवा गांव की रहने वाली शाहीन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शाहीन की शादी सात साल पहले जवाई गांव के दिलशाद से हो गयी थी लेकिन शहबाज के प्यार में पागल शाहीन कुछ ही दिनों में पति से झगड़ा कर वापस मायके आ गयी. इस बीच शाहीन को एक बेटा भी हुआ. काम के सिलसिले से शहबाज मालेगांव रहने लगा. इस दौरान दोनों की बातें फोन पर होती रहीं. शहबाज के मुताबिक उसको फोन पर जहर खाने की धमकी देकर शाहीन ने बुलाया और कोर्ट मैरिज करने का दबाव बनाने लगी.

प्रेमी के साथ मौत को गले लगाना चाहती थी प्रेमिका
अस्पातल में भर्ती शहबाज की माने तो शादी करने से इनकार करने पर नाराज शाहीन ने किसी चीज में जहरीला पदार्थ मिलाकर खुद भी पीया और प्रेमी शहबाज को भी पिलाया. वह अपने प्रेमी के साथ ही मौत को गले लगाना चाहती थी. हालांकि तबीयत बिगड़ने पर परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया.

प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया आरोप
जिंदगी-मौत से जूझ रही प्रेमिका शाहीन ने आरोप लगाया कि प्रेमी मालेगांव में था तो हर बात मानने को कहता था. जब उसने शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके चलते उसने जहर खा लिया. हालांकि शहबाज ने कैसे जहर खाया पता नहीं.

प्रेमिका ने बेटे को भी खिलाया था जहर
आरोप है कि प्रेमिका शाहीन ने अपने पांच वर्षीय मासूम को भी जहर दे दिया था. जिससे उसकी भी हालत खराब हो गई थी. जिला अस्पताल के डॉक्टर रंजीत लहरी के मुताबिक सिराथू से जहरीला पदार्थ खाए हुए दो पेशंट लाए गए हैं. दोनों की हालत गंभीर है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. बेटे के शरीर में जहर के लक्षण कम मिले हैं, जिससे उसकी हालत खतरे से बाहर है. बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details