उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इसी ने मेरी जिंदगी खराब की है..फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद धोखा खाए प्रेमी की आत्महत्या

कौशांबी जिले में एक युवक का कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक ने मरने से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट की थी. परिजनों ने युवक की मौत के पीछे प्रेमिका का धोखा बताया है.

etv bharat
मौत

By

Published : Jun 3, 2023, 6:11 PM IST

कौशांबीः जिले के मोहब्बतपुर पइसा थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक ने मौत को गले लगा लिया. शनिवार सुबह उसकी लाश घर के कमरे में मिली. परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर युवक की मौत के पीछे उसकी प्रेमिका का धोखा बताकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अफसर मौत का कारण की जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

मोहब्बतपुर पइसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव के रहने वाले राहुल यादव (22) सिराथू के एक कॉलेज से बी फार्मा फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. परिवार के लोगों के मुताबिक राहुल कोविड काल के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू के आधीन कोविड ऑपरेटर (संविदा) पद पर नौकरी कर रहा था. इस दौरान सीएचसी में काम कर रही एक एएनएम (महिला) से राहुल के प्रेम संबंध हो गए. दोनों एक-दूसरे के साथ करीब 3 साल तक प्रेम संबंधों में रहे.

शनिवार सुबह अचानक राहुल यादव का शव उसके घर के कमरे में मिला. बेटे की लाश देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक राहुल ने मरने से 8 घंटे पहले फेसबुक पर एक नोट लिखा है जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार प्रेमिका को बताया है. मृतक ने फेसबुक पर लिखा 'Meri Life Yahi Kharab Ki Hai' इसके साथ मृतक युवक ने अपनी और प्रियंका की फोटो भी पोस्ट की है.

एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि कैमा गांव में एक युवक की लाश घर के कमरे में मिली है. युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक के पास मिले सुसाइड नोट एवं मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रेम संबंधों की बात भी सामने आई है जिसकी गहराई से पड़ताल कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details