उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, सीएम योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार - girl student Troubled by molestation

कौशांबी में छेड़छाड़ से परेशान एक छात्रा ने वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दरज त गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
महेवाघाट थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 15, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:19 PM IST

एसएसपी समर बहादुर ने बताया छात्रा की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

कौशांबीः जिले की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. छात्रा का आरोप है कि उसके साथ गांव का ही एक दबंग युवक छेड़खानी करता है, जिससे वह परेशान है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक दलित छात्रा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वीडियो के जरिए दलित छात्रा ने गांव के ही एक रहने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का आरोप है कि जब वह अपनी बुआ के लिए दवा लेने बाजार जा रही थी, तभी दबंग युवक ने पहले तो उसे गाड़ी से टक्कर मारी और इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. छात्रा घर पहुंची और इस पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी.

छात्रा का आरोप है कि जब उसने इस घटना की जानकारी महेवाघाट पुलिस को दी, तो महेवाघाट पुलिस उल्टा छात्रा को डांटना और धमकाने लगीय छात्रा का आरोप है कि महेवाघाट पुलिस आरोपी युवक को थाने ले जाकर छोड़ दिया, जिससे वह मनबढ़ हो गया है और आए दिन घर आकर उसके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देता है. यही कारण है कि छात्रा अब घर से बाहर भी नहीं निकल पा रही है, जिसके कारण उसकी पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्रा ने वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से कौशांबी जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अब वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र में एक घटना हुई थी. जिसमें पीड़िता की तहरीर के आधार पर उस पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में 279, 504,506 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. बाद में पीड़िता ने बयान दिया कि उसके साथ छेड़खानी की घटना हुई है. इस पर मुकदमा को धारा 354 आईपीसी और 7/8 पॉक्सो एक्ट तथा 3(2)5क और 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट संशोधन कर आरोपी युवक महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्यवाही प्रचलित है.

पढ़ेंः युवती से छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, मां ने चौराहे पर कर दी धुनाई

Last Updated : Dec 15, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details