कौशाम्बी: सरायअकिल थाना क्षेत्र में शनिवार को मिट्टी खोदने के दौरान टीला ढहने से युवती और किशोर दब गए. ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला. आनन-फानन में परिजन दोनों को एंबुलेंस से पीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, किशोर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
टीला ढहने से युवती की मौत, किशोर घायल
कौशाम्बी जिले में सरायअकिल थाना क्षेत्र में शनिवार को मिट्टी खोदने के दौरान टीला ढहने से युवती और किशोर दब गए. ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला. परिजन एंबुलेंस से दोनों घायलों को पीएचसी लेकर गए.
थाना क्षेत्र के मकदूमपुर ढोकसहा गांव निवासी ज्ञानचंद्र की ससुराल तिल्हापुर गांव में है. 21 दिसंबर को ज्ञान सिंंह की बहन मनीता (18) भाभी के साथ तिल्हापुर गांव मेला देखने गई थी. शनिवार को वह भाभी की मां लालती और भाई नीरज के साथ रुसहाई गांव के समीप पोताई के लिए मिट्टी खोदने गई थी. नीरज और मनीता मिट्टी खोदने लगे व लालती बाहर खड़ी थी. तभी अचानक भरभराकर मिट्टी का टीला ढह गया और दोनों उसमें दब गए. मौके पर मौजूद लालती के चीखने-चिल्लाने पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला. परिजन एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को पीएचसी नेवादा लेकर गए. यहां डॉक्टरों ने मनीता को मृत घोषित कर दिया. नीरज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सरायअकिल के तिल्हापुर गांव में मिट्टी का टीला ढहने से दो लोग दब गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला गया. जहां एक युवती की मौत हो गई है. युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक