उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला किशोरी का शव - girl dead body found in kaushambi

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक किशोरी का शव पेड़ से लटकता मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

girl dead body found
किशोरी का मिला शव

By

Published : May 12, 2020, 2:21 PM IST

कौशांबी: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. किशोरी का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना कोखराज कोतवाली क्षेत्र के ककोढ़ा गांव की है, जहां 16 वर्षीय किशोरी का शव घर के पीछे बबूल के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला. मंगलवार सुबह किशोरी अपने बिस्तर में नही मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश की, जिसके बाद घर के पीछे ही उसका शव मिला.

परिजनों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी. वहीं ग्राम प्रधान रजनीकांत ने पूरे मामले की सूचना कोखराज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं किशोरी के शव को देखकर हर कोई हत्या किए जाने की आशंका जता रहा है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जंच में जुट गई है.

कोखराज के ककोढ़ा गांव में एक किशोरी का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details