उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी के लिए महिलाओं में जंग, युवती को गिराकर डंडों से पीटा, देखिए VIDEO - कौशांबी में युवती को पीटा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गृह जनपद कौशांबी में पानी के लिए महिलाओं में मारपीट हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
डिप्टी सीएम के गृह जनपद में पानी के लिए युवती की पीटाई का वीडियो वायरल, सीओ ने डॉ केजी सिंह कही ये बातें

By

Published : Sep 22, 2022, 7:57 PM IST

कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ( Deputy CM Keshav Prasad Maurya )के गृह जनपद कौशांबी में एक युवती को पानी भरने से रोका गया. जिसके बाद युवती ने विरोध करना शुरु कर दिया. इस बात से नाराज महिलाओं ने युवती और उसके परिजनों की जमकर पीट दिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.घटना की जानकारी के बाद सीओ ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


बता दें कि घटना सैनी थाना क्षेत्र (Saini police station area) के धुमई गांव की है. धुमई गांव के रहने वाले रमेश की बेटी सोनम बुधवार को पानी भरने के लिए गई थी. सोनम जब सामुदायिक शौचालय के सामने लगे समरसेबल से पानी भरने लगी तभी वहां मौजूद गुलाब सोनकर और उसकी बेटियों ने उसे पानी भरने से रोक दिया. इसके बाद सोनम ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस बात से नाराज आरोपित मारपीट करने पर अमादा हो गईं. इस बात की जानकारी मिलते ही सोनम की मां अनीता देवी भी मौके पर पहुंच गई. जब उसने भी पानी भरने की कोशिश कि तो गुलाब सोनकर व उनका बेटा अंकित सोनकर घर की अन्य महिलाओं ने साथ सोनम और अनीता की जमकर पिटाई करने लगा. इसी दौरान किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

डिप्टी सीएम के गृह जनपद में पानी के लिए युवती की पीटाई का वीडियो वायरल, सीओ ने डॉ केजी सिंह कही ये बातें

यह भी पढ़ें-पैसों का लालच देकर मासूम बच्चे के साथ किशोर ने किया कुकर्म, मामला दर्ज


इस मामले में सीओ सिराथू डॉ केजी सिंह के मुताबिक थाना सैनी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे हैं. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें- हसीना ने पूजा बनकर हिंदू लड़के से की शादी, अब धर्म परिवर्तन का बना रही दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details