उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

30 जनवरी को कौशांबी पहुंचेगी गंगा यात्रा, लोगों को जागरूक करेंगे राज्यमंत्री - ganga yatra in kaushambi

उत्तर प्रदेश में बीते 27 जनवरी को बलिया से गंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा 30 जनवरी को कौशांबी पहुंचेगी. इसको लेकर राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फेंस की.

ETV BHARAT
30 जनवरी को कौशांबी पहुंचेगी गंगा यात्रा.

By

Published : Jan 28, 2020, 7:57 PM IST

कौशांबी: बीते 27 जनवरी को बलिया से गंगा यात्रा निकाली गई. यह गंगा यात्रा 30 जनवरी को कौशांबी पहुंचेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय 29 जनवरी को रात्रि निवास करते हुए गंगा के किनारे गांव में जन चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे. यह जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

जानकारी देते राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय.

बलिया से 27 जनवरी से शुरू हुई गंगा यात्रा 30 जनवरी को कौशांबी जिले में पूरामुक्ति से होते हुए कड़ा धाम जाएगी. कड़ा धाम में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं 29 जनवरी को कौशांबी जिले के प्रभारी मंत्री व यूपी के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय गंगा के किनारे वाले गांव में रात्रि निवास करेंगे. रात्रि निवास करते हुए वह एक जन चौपाल करेंगे.

ये भी पढ़ें-यूपी का एक युवक साइकिल यात्रा पर पहुंचा जुनागढ़

इस जन चौपाल के माध्यम से वे गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को गंगा को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक भी करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. प्रभारी मंत्री के साथ कौशांबी जिले के तीनों विधायक व सांसद विनोद सोनकर भी मौजूद रहेंगे. प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के मुताबिक 30 जनवरी को गंगा यात्रा पूरामुक्ति होते हुए कड़ा धाम पहुंचेगी. कड़ा धाम के बाद यह यात्रा प्रतापगढ़ जनपद के लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि इस यात्रा को देखते हुए 29 जनवरी को वे रात्रि निवास गंगा के किनारे गांव में करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details