उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: तमंचे के बल पर महिला से गैंगरेप, सपा नेता पर मुकदमा दर्ज - कौशांबी की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हथियार के दम पर गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए सपा नेता सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. घटना जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की है.

etv bharat
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह.

By

Published : Aug 9, 2020, 10:09 PM IST

कौशांबी: जिले में हथियार के बल पर गैंगरेप करने की घटना सामने आई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सपा नेता समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुटी है. वहीं घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
मंझनपुर कोतवाली इलाके की एक महिला का आरोप है कि शनिवार की रात को वह घर पर अकेली थी. तभी रात में सपा नेता शबीह हैदर मीनू और उसका छोटा भाई औन मोहम्मद वहां पर आए. उन लोगों ने जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी. वहीं जब महिला ने शोर मचाने की कोशिश की, तो तमंचा सटा दिया. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया.


आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर पुलिस को शिकायत की तो जान से मार देंगे और तमंचा लहराते हुए दोनों मौके से फरार हो गए. इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद कोतवाली पहुंचे परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की.


पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सपा नेता और उसके छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला ने सपा नेता और उसके भाई पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

पूर्व में भी हो चुकी है गैंगरेप की वारदात
सितंबर 2019 में जिले के अकिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. लड़की खेत में घास काटने गई थी, जहां तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. वहीं आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details