कौशांबी:जिले में दो दिन पहले हुई जौनपुर के ट्रक चालक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मामले में ट्रक चालक की हत्या के आरोप में ट्रक चालक के दोस्त और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक रकम दोगुना कराने का झांसा देकर हत्यारोपी ने चालक से दोस्ती की थी. इसके बाद वह रकम लेकर दोगुना कराने आया तो उसे मौत के घाट उतार दिया.
शनिवार की रात सैनी कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी युवक और उसके साथी को धरदबोचा. आरोपियों के पास से पुलिस ने चालक से लूटे गए 16 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
झाड़ी में पड़ा में ट्रक चालक का शव-
- जौनपुर के ट्रक चालक समर बहादुर यादव की राम सागर से दोस्ती थी.
- 18 सितंबर को समर बहादुर रामसागर से मिलने के लिए निकला था.
- जब समर बहादुर घर नहीं लौटा तो 21 सितंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
- पुलिस की जांच में समर बहादुर के मोबाइल की लोकेशन कौशांबी में मिली.
- वहीं 26 सिंतबर को एक युवक का शव सयारा मीठेपुर के समीप झाड़ी में पड़ा मिला.
- झाड़ी में मिले शव की पहचान समर बहादुर के रूप मे की गई.
- मृतक समर बहादुर के भाई अमर बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.
- पुलिस ने शनिवार की रात महेशपुर गनपा गांव के समीप से रामसागर और उसके साथी पिंटू को धरदबोचा.