कौशांबीः जिले की पुलिस ने टीईटी पास कराकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र, मार्कशीट, सनद, तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है. यह गिरोह बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनसे वसूली करता था.
एसपी के निर्देश पर चरवा पुलिस ने एसओजी और साइबर सेल की मदद से ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी पिंकू सिंह, भैरमपुर निवासी वीरेंद्र कुमार और कौशांबी जिले के देवरा गांव निवासी शेरा उर्फ महेंद्र सिंह व महेवाघाट थाना के अलवारा निवासी सुरेंद्र सिंह शामिल हैं. चारों शातिर एक सफेद रंग की कार में सवार थे. पुलिस ने इनके कब्जे से बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जी नियुक्ति आदेश, 10 अंक पत्र, 2 शनद, एक जॉइनिंग लेटर और एक अवैध तमंचा बरामद किया है.
चरवा पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. टीईटी, एलटीटी आदि परीक्षा पास करवाकर नौकरी दिलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. पांच अन्य सदस्यों के नाम प्रकाश में आए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक