उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः टीईटी पास कराकर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश की कौशांबी पुलिस ने टीईटी पास कराकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Feb 26, 2020, 6:05 PM IST

कौशांबीः जिले की पुलिस ने टीईटी पास कराकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र, मार्कशीट, सनद, तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है. यह गिरोह बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनसे वसूली करता था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
जिले में एक गिरोह लंबे अरसे से बेरोजगार युवकों से 5 से 6 लाख रुपये वसूल कर फर्जी टीईटी पास करा शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का गोरखधंधा करता चला आ रहा है. चरवा थाने में जगदीश कुमार ने 5 लाख और अशोक कुमार ने 6 लाख रुपये नौकरी के नाम पर ठगे जाने की तहरीर पुलिस को दी थी. पुलिस ने गोरखधंधा करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि बबुरा मोड़ के पास चार शातिर खड़े हैं, जो बेरोजगार युवकों से एसएससी, एलटीटी, टीईटी पास कराकर नौकरी दिलाने का ठेका लेते हैं.

एसपी के निर्देश पर चरवा पुलिस ने एसओजी और साइबर सेल की मदद से ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी पिंकू सिंह, भैरमपुर निवासी वीरेंद्र कुमार और कौशांबी जिले के देवरा गांव निवासी शेरा उर्फ महेंद्र सिंह व महेवाघाट थाना के अलवारा निवासी सुरेंद्र सिंह शामिल हैं. चारों शातिर एक सफेद रंग की कार में सवार थे. पुलिस ने इनके कब्जे से बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जी नियुक्ति आदेश, 10 अंक पत्र, 2 शनद, एक जॉइनिंग लेटर और एक अवैध तमंचा बरामद किया है.

चरवा पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. टीईटी, एलटीटी आदि परीक्षा पास करवाकर नौकरी दिलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. पांच अन्य सदस्यों के नाम प्रकाश में आए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details