उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुकदमा वापस लेने को लेकर दो पक्ष भिड़े, चार घायल

कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इस विवाद में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

दो पक्षों में विवाद
दो पक्षों में विवाद

By

Published : Feb 2, 2021, 5:42 PM IST

कौशांबी: सराय अकिल थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. हालत गंभीर होने पर घायलों को वहां से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दो पक्षों में विवाद
दो पक्षों में खूनी संघर्षघटना सरायअकिल थाना क्षेत्र की है. यहां के एक गांव में बीते वर्ष तीन फरवरी को एक नाबालिग के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था. इस मामले में आरोपी पक्ष पीड़िता और उसके भाई पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे. मुकदमे में सुलह न होने पर मंगलवार देर रात आरोपी के भाई ने साथियों से साथ मिलकर पीड़िता के घर पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने दुष्कर्म पीड़िता के भाई पर चापड़, कुल्हाड़ी और तलवार से हमला कर दिया. इससे हाथ और पैर कट गए. इस दौरान बीच- बचाव करने गए पिता को भी दबंगो ने मारा-पीटा. इससे दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए.हमले में घायल महिला और किशोरीइस घटना से गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के घर में घुसकर झगड़ा शुरू कर दिया. इससे एक किशोरी और 65 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया. वहां प्रथामिक उपचार के बाद सभी को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details