उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक, हल्का इंचार्ज सहित कई सिपाही निलंबित - चित्रकूट न्यूज

चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से शनिवार रात 6 लोगों की तबीयत खराब हो गई. देखते ही देखते दो लोगों की मौत हो गई. जबतक परिजन अन्य चार को अस्पताल लेकर पहुंचते तबतक एक और व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में तीन लोगों को कौशांबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए हल्का इंचार्ज और संबंधित सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

कौशांबी जिला अस्पताल
कौशांबी जिला अस्पताल

By

Published : Mar 21, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 6:47 PM IST

कौशांबी/चित्रकूट:प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. चित्रकूट में शनिवार रात जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. जहरीली शराब के मौत की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं चार लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप स्थिति है. चित्रकूट आईजी रेंज सत्यनारायण ने बताया कि मामले को लेकर हल्का इंचार्ज और संबंधित सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक और जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.

आईजी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़ें-कौशांबी में फलफूल रहा अवैध शराब का धंधा

क्या है पूरा मामला?
यह मामला चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव का है. यहां के निवासी सत्यम, दुर्विजय, मुन्ना सिंह, सीताराम, छोटू और बबली सिंह गांव में घूमने निकले हुए थे. घरवालों का आरोप है कि सभी 6 लोगों ने 20 मार्च की रात गांव के ही एक घर से शराब लेकर पिया था. इसके बाद यह लोग घर वापस आ गए. घर आने पर सभी को उल्टी-दस्त शुरू हो गया. मौके पर ही मुन्ना सिंह और सीताराम की मौत हो गई. दो युवकों की मौत के बाद परिजनों ने सत्यम, दुर्विजय, छोटू और बबली सिंह को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इन चारों लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें कौशांबी जिला अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन अस्पताल आते आते ही सत्यम की मौत हो गई, जबकि दुर्विजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत

एसआरएन अस्पताल में चल रहा इलाज
डॉक्टरों ने छोटू और बबली सिंह की हालत नाजुक देख उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया. यहां दोनों युवकों का इलाज किया जा रहा है.जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बता कि सूचना मिली थी कि राजापुर थाना क्षेत्र स्थित खोपा गांव में कुछ लोग अचानक बीमार हो गए. इनमें से एक ग्रामीण की कंचन हॉस्पिटल में मौत हो गई, जबकि 4 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराए गए थे. यहां से इनको प्रयागराज के लिए रेफर करवा दिया गया. पता चला है कि सभी लोगों ने शराब या किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था, जिससे उनकी यह हालत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया था. अन्य गंभीर लोगों को प्रयागराज इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में 2 लोगों की मौत हो गई. इस तरह कुल 4 की मौत हो गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हल्का इंचार्ज और संबंधित सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक और जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.
-सत्यनारायण, आईजी रेंज, चित्रकूट

इसे भी पढ़ें-महिला हिंसा के खिलाफ हिंसा के विरोध में नारी शक्ति का प्रदर्शन

चार मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया था. जहां एक की रास्ते में ही मौत हो गई थी. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. दो अन्य गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है.
-डॉ. रंजीत लहरी, जिला अस्पताल

Last Updated : Mar 21, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details