कौशांबीःजिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी और सरस्वती साइकिल पर नहीं आतीं बल्कि कमल के फूल पर आतीं हैं. यह कमल का फूल चुनाव सिर्फ चुनाव चिह्न नहीं है बल्कि यह हमारी और आपकी पहचान है.
यह बोले पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता. जिले में निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. रोज नए-नए बयान देकर विपक्षियों पर हमला किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता का बयान सामने आया है.
चायल से पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता सराय अकिल कस्बा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम लोग व्यापारी हैं. हम लक्ष्मी भी पूजते और सरस्वती भी पूजते हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी और सरस्वती साइकिल पर नहीं आतीं हैं बल्कि लक्ष्मी कमल के फूल पर आती हैं. इसके साथ ही उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओं को भी मनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कोई भी चीज नापसंद भी हो तो मुझे प्रत्याशी मान लीजिएगा. हम आपसे से समर्थन मांग रहे हैं. हम आपसे से समर्थन मांग रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि जनता इस चुनाव में भी पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी. बता दें कि कस्बे में बीजेपी और अन्य दलों में कड़ी चुनावी टक्कर चल रही है. इसी के चलते रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में नरसिंह मंदिर के पुजारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में दी जान, मौत से पहले वीडियो बनाकर लगाया ये आरोप