उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: खेत के कुएं में मिला किसान का शव - कौशांबी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में खेत गए किसान का तीन दिन बाद शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किसान तीन दिन पहले खेत जाने के बाद से ही गायब था, जिसका बुधवार को खेत के कुएं में शव मिला है.

etv bharat
खेत में मिला किसान का शव.

By

Published : Oct 21, 2020, 6:02 PM IST

कौशांबी:कोखराज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव निवासी राजेश कुमार खेती-किसानी का काम करते हैं. 18 अक्टूबर को राजेश सुबह घर से धान की कुटाई करने के के लिए निकले थे. वहीं तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं जब बुधवार को ग्रामीण खेतों की तरफ से निकले तभी रास्ते में कुएं से उन्हें बदबू आई. ग्रामीणों ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसमें लाश पड़ी थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोखराज पुलिस को दी.

खेत के कुएं से शव बरामद
बता दें कि कोखराज थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव का एक किसान तीन दिन पहले खेत की तरफ गया था, जिसके बाद से ही किसान गायब था. वहीं बुधवार को किसान का शव कुएं से बरामद किया गया. शव देख परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने शव की पहचान गांव के ही रहने वाले राजेश के रूप में की है. वहीं लोगों को आशंका है कि खेत जाते समय राजेश कुएं में गिर गया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. वहीं मामले को लेकर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details