कौशांबीः जिले में एक के बाद एक धर्म परिवर्तन करने के मामला सामने आ रहे हैं. एक युवक द्वारा मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद जबरन ईसाई धर्म कबूल करवाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि धन का लालच देकर उसे धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शिकायत मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सरसावा गांव में रहने वाले भइया लाल का पुत्र नंदू लाल सरोज ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. आरोप है कि पश्चिम शरीरा के रहने वाले संतलाल ने उसे सत्संग में बुलाया और कहा कि तुम्हारे घर में बुरी आत्मा है, जिसको वह ठीक करा देंगे. यही नहीं खराब आर्थिक स्थिति देखते हुए उसने एक हजार रुपये का सहयोग भी किया गया.
इसके बाद इन लोगों ने फतेहपुर के रहने वाले रामचंद्र नाम के एक व्यक्ति के साथ मिलकर युवक पर घर बुलाकर इसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया. जब युवक ने उनकी बात नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. युवक का आरोप है कि आरोपी उसे जबरन ईसाई धर्म काबुल करवाना चाहते थे, जब वह नहीं माना तो धर्म परिवर्तन नहीं करने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी जा रही है. युवक नंदू लाल ने पश्चिम शरीरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने संतलाल और रामचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उसे जबरन ईसाई धर्म मे परिवर्तन करवा रहे हैं. धर्म परिवर्तन नही करने पर गली गलौज और मारपीट की धमकी दी जाती है. इस प्रकरण में दो लोगो के लिखाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो भी साक्ष्य मिलता है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा.
पढ़ेंः Kaushambi में रुपए का लालच देकर किया जा रहा धर्म परिवर्तन, मना करने पर देते हैं जान से मारने की धमकी