कौशाम्बीः जिले में कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बुधवार की सुबह एक कच्चा मकान गिर गया. मकान गिरने की वजह से घर के अंदर सो रही मां और बेटी मलबे में दब गई. ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को बाहर निकाला जिसमें बेटी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मकान गिरने से एक बच्ची की मौत. इसे भी पढ़ें-मऊ: बारिश में कच्चा मकान ढहा, एक की मौत समेत पांच घायल
मकान गिरने की वजह से बच्ची की मौत
- मामला जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के तेरहरा गांव का है.
- जहां गांव में कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से कई मकान गिर गए.
- गांव में बुधवार की सुबह लोटन अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहा था.
- तभी बारिश की वजह से लोटन का कच्चा मकान गिर गया.
- मकान गिरने की वजह से उसकी पत्नी लालती देवी और पांच वर्षीय पुत्री सुषमा दब गई.
- चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मां बेटी को बाहर निकाला.
- हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और लालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.
- घायल मां को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बारिश की वजह से गांव में कई मकान गिरे हैं. लोटन का घर गिरने की वजह से उसकी पत्नी और बेटी मलबे में दब गई थी. जहां पत्नी को बचा लिया गया है और बेटी की मौत हो गई है. नियमतः कार्रवाई करके मुआवजा दिया जाएगा.
-अरविंद कुमार, एडीओ