उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: फूड पॉयजनिंग से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार - Kaushambi news

एक ही परिवार के पांच लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए. इसके चलते गांव के लोगों ने सभी को आनन-फानन में कौशाम्बी जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

फूड प्वाइजनिंग से 5 लोग बीमार

By

Published : Jun 9, 2019, 11:50 PM IST

कौशांबी: घर में रखा पुराना दही खाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लस्सी पीने के तकरीबन एक घंटे बाद परिवार के सभी लोगों को एक साथ उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. इसके बाद परिवार के सभी लोग घर में बेसुध पड़ गए.

फूड पॉयजनिंग से लोग बीमार.

फूड पॉयजनिंग का शिकार हुआ परिवार

  • कौशांबी में एक ही परिवार के पांच लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए.
  • पड़ोसियों ने परिवार के लोगों की हालत देख पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवा में भर्ती कराया.
  • हालत नाजुक होने पर सभी को वहां से रेफर कर जिला अस्पताल भेजा गया.
  • परिवार के सभी सदस्यों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

एक ही परिवार के पांच लोग भर्ती हुए हैं. इन लोगों ने कुछ जहरीला खाना खा लिया था, जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई. उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अभी उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

-डॉक्टर अमित यादव, जिला अस्पताल, कौशांबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details