कौशांबी: घर में रखा पुराना दही खाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लस्सी पीने के तकरीबन एक घंटे बाद परिवार के सभी लोगों को एक साथ उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. इसके बाद परिवार के सभी लोग घर में बेसुध पड़ गए.
फूड पॉयजनिंग का शिकार हुआ परिवार
- कौशांबी में एक ही परिवार के पांच लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए.
- पड़ोसियों ने परिवार के लोगों की हालत देख पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवा में भर्ती कराया.
- हालत नाजुक होने पर सभी को वहां से रेफर कर जिला अस्पताल भेजा गया.
- परिवार के सभी सदस्यों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.