कौशाम्बीः सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान पांच मवेशी चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सूचना पर कड़ाधाम कोतवाली पुलिस ने एक बाग की घेराबंदी की. चोरों को इसकी जानकरी हुई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर भाग रहे पांच मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
कड़ाधाम कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में पुलिस की नाक में दम कर रखा था. इन घटनाओं का खुलासा करने और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर बरनावा गांव के नजदीक एक बाग में कुछ चोर इकट्ठा हैं, जो किसी वारदात को अंजाम के फिराक में हैं.