उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: मुठभेड़ के दौरान 5 मवेशी चोर गिरफ्तार, नकदी सहित तमंचा-कारतूस बरामद - मवेशी चोर गिरफ्तार

कौशाम्बी पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान पांच मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए चोरों के पास से 1 पिकअप, 19 हजार रुपये, तीन तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुआ है.

5 मवेशी चोर गिरफ्तार
5 मवेशी चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2020, 12:58 PM IST

कौशाम्बीः सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान पांच मवेशी चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सूचना पर कड़ाधाम कोतवाली पुलिस ने एक बाग की घेराबंदी की. चोरों को इसकी जानकरी हुई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर भाग रहे पांच मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

पांच मवेशी चोर गिरफ्तार.

कड़ाधाम कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में पुलिस की नाक में दम कर रखा था. इन घटनाओं का खुलासा करने और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर बरनावा गांव के नजदीक एक बाग में कुछ चोर इकट्ठा हैं, जो किसी वारदात को अंजाम के फिराक में हैं.

गिरफ्तार चोरों ने बताया कि सभी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे. गिरफ्तार चोरों के पास से एक पिकअप, 19 हजार रुपये, तीन तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

सीओ सिराथू रामवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर कौशांबी के अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट और प्रयागराज में भैंस चोरी के साथ अन्य घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details