कौशांबी: जिले के नेशनल हाइवे-2 पर उस समय लोगों में भगदड़ मच गई, जब सड़क पर अचानक जिंदा मछलियां आ गईं. सड़क पर बिखरी जिंदा मछलियों को ले जाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. वहीं इस दौरान लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए मछलियां लूटने में जुट गए. सड़क पर मछली लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कौशांबी: सड़क पर मछलियां लूटने की मची होड़, देखें वीडियो - कौशांबी समाचार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार को मछलियां लूटने का एक अनूठा मामला सामने आया है. सड़क पर बिखरी जिंदा मछलियों को ले जाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. इस दौरान जिसके हाथ जो लगा, उसी में मछलियां भरकर ले गया. मछलियों को लूटने की मची होड़ के चलते सड़क पर खासा लंबा-चौड़ा जाम लग गया.
मामला सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा नेशनल हाईवे-2 का है, जहां अचानक हाईवे पर हजारों की संख्या में मछलियां देख लोगों में बीनने की होड़ लग गई. वहीं जिसके हाथ जो लगा, वह उसी में मछलियां भरने लगा. किसी ने पॉलिथिन में तो किसी ने अपने कपड़े में ही मछलियां भर लीं. बताया जा रहा है कि मछलियों से लदी एक ट्रक प्रयागराज से कानपुर जा रही थी. इस दौरान ट्रक से अचानक मछलियां नीचे सड़क पर गिरने लगीं. मछलियों को सड़क पर पड़ा देख लोगों में बीनने की होड़ लग गई. देखते ही देखते हाईवे पर भीड़ लग गई, जिसके कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई और सड़क पर खासा जाम लग गया.
हालांकि इस दौरान इस पूरे मामले में सैनी कोतवाली पुलिस अनजान बनी रही. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी हादसा नहीं हुआ. वहीं इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते दिखे.