कौशांबी: जनपद में जालंधर (पंजाब) से आया युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ा ब्लॉक के मलाक पचंभा गांव को सील कर दिया गया है. कोरोना का शिकार युवक कोरेंटाइन सेंटर में था. वहां रह रहे 7 अन्य लोगों के भी सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों की भी मेडिकल जांच कराई जा रही है.
कड़ा ब्लॉक के मलाक पचंभा गांव का युवक जालंधर (पंजाब) में काम करता था. युवक 29 मार्च को अपने गांव पहुंचा था. जानकारी होते ही गांव के लोगों ने सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी थी. युवक को गांव के बाहर स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रख दिया गया था.
कौशांबी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला अस्पताल में किया गया आइसोलेट - कोरोनावायरस खबर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद जिलाधिकारी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है.
![कौशांबी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला अस्पताल में किया गया आइसोलेट first corona patient found in kaushambi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6681441-886-6681441-1586158417705.jpg)
वहीं युवक की हालत खराब हुई, जिसके बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां से उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जांच की रिपोर्ट रविवार रात को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को मिली. डीएम ने जानकारी मिलते ही गांव को सील करा दिया. गांव में फोर्स तैनात हो चुकी है. वहीं क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 7 अन्य लोगों को अब स्वास्थ्य विभाग सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज रहा है.
मलाक पचम्भा गांव में एक युवक जालंधर से आया हुआ था, जिसे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन किया गया था. हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में उसे भर्ती करवा कर सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया. बीती देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से गांव को सील कर दिया गया है.
-मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी