उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनी का चीफ कंट्रोलर गिरफ्तार, निवेशकों को करोड़ों रुपये हड़प लिए थे - चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद

फिरोजाबाद पुलिस ने लोगों को तरह-तरह की लालच देकर 500 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरपी अनूप गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस से खुद को बेगुनाह बताया है.

करोडों रुपये
करोडों रुपये

By

Published : Apr 3, 2023, 8:27 PM IST

फिरोजाबाद: शहर कोतवाली दक्षिण पुलिस ने सोमवार को चिटफंड कंपनी के अधिकारी को आगरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. कई निवेशकों ने अधिकारी के खिलाफ 2017 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. फिरोजाबाद पुलिस को तब से अभियुक्त की तलाश थी. 6 साल बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

थाना दक्षिण के प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि 2017 में जनपद के कुछ निवेशकों द्वारा चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद के यूपी हेड अनूप गोयल निवासी भावना स्टेट थाना सिकंदरा आगरा और राकेश कुमार, बाला साहेब भापकर, शशांक बाला साहेब भापकर, संजय सहदेव राय के खिलाफ साल 2008 से 2015 के बीच लाखों रुपये जमा कराने के बाद हड़पने का आरोप लगाया था.

थाना दक्षिण प्रभारी ने बताया कि इस चिटफंड कंपनी ने फिरोजाबाद के सुहाग नगर में भी एक ब्रांच खोली थी. यहां भी लोगों को आकर्षक स्कीम का झांसा दिया था. इसके बाद उनका पैसा भी जमा कराया था. कंपनी द्वारा सभी निवेशकों का पैसा वापस लौटाने का वादा किया गया. लेकिन पैसा वापस नहीं किया गया. इसके बाद निवेशकों द्वारा केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इस मामले में कुछ अभियुक्त पहले ही जेल जा चुके हैं. यह पूरा मामला 500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का था. उन्होंने बताया कि आरोपी अनूप गोयल को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अनूप गोयल ने खुद को निर्दोष बताया है.

यह भी पढ़ें-लहसुन की बोरियों मे छिपाकर की जा रही थी 1 करोड़ की शराब की तस्करी, इटावा पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details