उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, कई लोग हिरासत में - जमीन के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग

यूपी के कौशांबी जिले में चाय-पान की गुमटी रख कर अवैध कब्जा करने के चक्कर में दो पक्षों में जमकर गोलियां चलीं. हालांकि गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जमीन के विवाद में हुई फायरिंग
जमीन के विवाद में हुई फायरिंग

By

Published : Sep 14, 2020, 11:41 PM IST

कौशांबीः जिले में चाय-पान की गुमटी रख कर अवैध कब्जा करने के चक्कर में दो पक्षों में जमकर गोलियां चलीं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी के शस्त्र लाइसेंस को कैंसिलेशन करने की कार्रवाई की जा रही है.

कोखराज थाना क्षेत्र के लाटपुर गांव का रहने वाला सोनेलाल बेरोजगार है. उसने चाय-पान की दुकान के लिये गांव में ही एक खाली पड़ी भूमि पर गुमटी रखी, लेकिन गांव के ही रहने वाले मान सिंह ने भूमि को अपना बता कर गुमटी को तुरंत हटाने के लिए कहा. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सोनेलाल, रवि प्रकाश आदि ने मान सिंह के घर पर चढ़कर ईंट-पत्थर चलाया.

उधर, मान सिंह ने अपनी लाइसेंसी असलहे से कई राउंड फायर किया. आरोप है कि सोनेलाल पक्ष से भी अवैध तमंचे से फायरिंग की गई. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. दो पक्षों में फायरिंग की सूचना पर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया.

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक, लाटपुर गांव में पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद था. आज अचानक से मौके पर पहुंच कर झगड़ा करने लगे. इसी क्रम में एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में फायर कर दिया. दूसरे पक्ष में भी अवैध असलहा होने की बात सामने आई है. दोनों पक्षों को थाने बुला लिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. फायरिंग करने वाले लाइसेंसी असलहे को निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जा रही है. साथ ही जिनके पास अवैध असलहा था, उनके खिलाफ भी उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details