कौशांबी: जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर गोली चली. इस गोली कांड में सपा के पूर्व महासचिव के भाई और मौजूदा प्रधान पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.
कौशांबी: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चली गोली, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के कौशांबी में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर गोली चली. गोलीबारी में प्रधान पति इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चली गोली
जानें पूरी घटना
- घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के दिया छेकवा गांव की है.
- गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने पर प्रधान पति इकराम ट्रांसफार्मर बनवाने गए थे.
- ट्रांसफार्मर बनवाने के बाद इकराम लौट रहे थे.
- तभी विरोधी निसार अहमद और उनके गुर्गों ने रास्ते में घेर कर इकराम पर हमला बोल दिया.
- गोली और फरसे के हमले में इकराम को गंभीर चोटे आई हैं.
- गांव मे फायरिंग से ग्रामीणो में हड़कंप मच गया.
- लोगों ने इसकी सूचना पुलिस सहित सीओ चायल केजी सिंह को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया.
- डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- दोनो पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
- सपा के पूर्व महासचिव अनवार खान ने भाजपा नेताओं के इशारे में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
कनैली चौकी के छेकवा गांव मे गोली-बारी हुई है. दोनों तरफ से तहरीर मिल रही है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.
-डॉ. कृष्ण गोपाल,सीओ