कौशांबी:जिले में शरारती तत्वों ने किसान की सूखी फसल पर आग लगा दी. आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई. किसान ने मामले की सूचना पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर लेकर जांच में जुट गई.
शरारती तत्वों ने किसान की फसल में लगाई आग
मामला मंझनपुर कोतवाली के दीवार कोतारी गांव का है. गांव के ही रहने वाले ओमप्रकाश ने अपने दो बीघे खेत मे लेमनग्रास लगाई थी. कुछ दिन पहले फसल की कटाई कर सूखने के लिए रखा था. लॉकडाउन के चलते उसका तेल नहीं निकाला जा सका.
कौशांबी: शरारती तत्वों ने लगाई आग, फसल जलकर हुई राख - शरारती तत्वों ने लगाई आग किसान की फसल में लगाई आग
यूपी के कौशांबी में शरारती तत्वों ने किसान की सूखी फसल पर आग लगा दी. पुलिस शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर लेकर जांच में जुट गई.
किसान की फसल में लगी आग
किसान को 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ
बुधवार की शाम किसी शरारती तत्व ने उनकी फसल में आग लगा दी. किसान को 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ. पुलिस अब किसान की तहरीर पर आरोपी को खोजने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश कर ली जाएगी.