कौशांबी:जिले में मंझनपुर थाना से 200 मीटर दूरी पर मंझनपुर के रहने वाले कैसर अली परचून की छोटी सी गोमती रखे हैं. लॉकडाउन के चलते वह गोमती बंद करके घर के पास पहुंचे ही थे तो उन्होंने देखा कि उनकी गोमती में आग लग गई है.
कौशांबी: किराने की दुकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख - मंझनपुर में दुकान में लगी आग
यूपी में कौशांबी के मंझनपुर थाना में एक किराने की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया.
दुकान में लगी आग
गोमती में आग लगा देख आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आग पर पानी डालकर काबू किया. लेकिन तब तक गोमती में रखा कुछ सामान जलकर राख हो गया.
गोमती मालिक ने अराजकतत्वों द्वारा दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है.