उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख - Bank Of Baroda

कौशांबी में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में शॉर्ट सर्किट से (Fire in Bank of Baroda branch in Kaushambi) आग लग गई. घटना में बैंक में रखे दस्तावेज और कई उपकरण जल गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:48 PM IST

कौशांबी: जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार (19 अगस्त) को आग लग (Fire in Bank of Baroda branch in Kaushambi) गई. लोगों ने बैंक की बिल्डिंग से धुआं निकलता देखा तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पुलिस ने घटना की सूचना बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के मैनेजर को दी. आनन-फानन में बैंक मैनेजर पहुंचे और ताला खोलकर अंदर देखा तो दस्तावेज जलकर राख हो गए थे. इतना ही नहीं कई उपकरण भी आग की चपेट में आ गए.

अलीगढ़ में दो पक्षों में बवाल, दही हांडी कार्यक्रम में युवक को धार्मिक स्थल पर ले जाकर पीटने का आरोप

यह घटना पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की शाखा की है. वहीं, ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना पिपरी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने खिड़कियों से किसी प्रकार आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना हुई है.
बस्ती हाईवे पर कंटेनर की टक्कर में दो युवकों की मौत

Last Updated : Aug 20, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details