कौशाम्बी: जिले में एक घर में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई. आग लगने से दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कौशाम्बी: घर में आग लगने से मचा हड़कंप, दो की हालत गंभीर - गैस सिलेंडर में लीकेज
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में खाना बनाते समय एक महिला के घर में आग लग गई. हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.
खाना बनाते समय लगी आग
मामला कोखराज थाना अंतर्गत कशिया पाश्चिम गांव का है. राज कुमार की पत्नी चंद्रकली खाना बनने जा रही थीं. सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. जैसे ही चन्द्रकली ने सिलेंडर चालू कर गैस में माचिस जलाई, वैसे ही रसोई घर में आग लग गई. आग की चपेट में आई चन्द्र कली को बचाने के चक्कर में घर मे मौजूद शिवानी मौर्या भी गंभीर रूप से झुलस गईं.
प्रयागराज के लिए रेफर
सिलेंडर में गैस रिसाव से पूरे घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा सामान भी जल कर राख हो गया. आग लगा देखकर आस पास के लोग मदद के लिए आए औऱ किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने की वजह से दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया है.